KMS College Celebrating 10 years of Success; के.एम.एस कॉलेज का 10वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया ; ਕੇ.ਐਮ.ਐਸ ਕਾਲਜ ਦੀ 10 ਸਾਲਾਂ ਵਰੇਗੰਢ ਧੂਮਧਾਮ ਨਾਲ ਮਨਾਈ ਗਈ

कुमार ऑडिटोरियम में चेयरमैन चौधरी कुमार सैनी की अध्यक्षता में के.एम.एस कॉलेज का 10वां वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्री संदीप सैनी चेयरमैन पिछड़ा वर्ग भूमि विकास और वित्त निगम पंजाब मुख्य अतिथि के रूप में और श्री विशाल खोसला मैनेजिंग डॉयरेक्टर होटल किंग विराट दसूहा गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शामिल हुए। समारोह की शुरुआत ज्योति प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर कॉलेज के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने पंजाबी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें गिद्धा, भांगड़ा और सोलो डांस की प्रतियोगिता करवाई गई। इसके अलावा प्रिंसीपल डॉ. शबनम कौर ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कॉलेज की वर्ष 2014 में हुई शुरुआत से अब तक के सफर की प्रेजेंटेशन पेश की, जिसमे उन्होंने कॉलेज द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए परमात्मा का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कॉलेज के साथ लगातार पिशले 10 वर्षों से जुड़ी हुई शख्शियतों को कॉलेज मैनेजमैंट द्वारा समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, जिनमे डॉ. राजेश कुमार बतौर एच.ओ.डी, लखविंदर कौर बेबी बतौर क्लेरिकल स्टाफ मेंबर, ठेकेदार मिस्त्री विजय कुमार और चोंकीदार राजू आदि शामिल थे। अंत में कॉलेज मैनेजमैंट द्वारा आए हुए मेहमानों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। डॉयरेक्टर डॉ. मानव सैनी ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर रिटायर्ड प्रिंसीपल सतीश कालिया, डॉ. दिलबाग सिंह हुंदल, कर्नल जोगिंदर लाल शर्मा, प्रेम कुमार शर्मा मनोरिया, बलदेव सिंह ठाकुर, पारस, जगरूप सिंह, जोगिंदर पाल निक्कू, मनप्रीत कौर, रजनदीप कौर, जसविंदर कौर, गुरप्रीत कौर, सोनम सलारिया, अमनदीप कौर, जगरूप कौर, अमनप्रीत कौर, मनजीत, किरनजीत कौर, अमनप्रीत कौर, संदीप कलेर, नेहा, मनजीत कौर, मुस्कान, मलकीत कौर, गुरप्रीत सिंह, नविंदर सिंह, धनवीर सिंह, लवदीप सिंह, गौरव कुमार वर्मा और विद्यार्थी उपस्थित थे।

?>