के.एम.एस कॉलेज में इंटर- डिपार्टमेंट यूथ फेस्टिवल करवाया गया – प्रिंसीपल डॉ. शबनम कौर
आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी की तरफ से स्थापित के.एम.एस. कॉलेज ऑफ आई.टी. एंड मैनेजमेंट चो. बंता सिंह कलोनी दसूहा के कुमार ऑडिटोरियम में इंटर-डिपार्टमेंट यूथ फेस्टिवल करवाया गया। यह समारोह चेयरमैन चो. कुमार सैनी की अध्यक्षता में हुआ और इस समारोह में एन.आर.आई श्री विकास रखेजा और डॉ. बलकार सिंह डीन कॉलेज डेवलपमेंट आई.के.जी.पी.टी.यू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस समारोह की शुरुआत ज्योति प्रज्ज्वलित कर शब्द गायन से की गई। इंटर-डिपार्टमेंट यूथ फेस्टिवल की जानकारी देते हुए प्रिंसीपल डॉ. शबनम कौर ने बताया कि इस समारोह में कॉलेज के सभी विभागों ने भांगड़ा, गिद्दा, सोलो डांस और सिंगिंग मुकाबलों में भाग लिया। मुकाबलों के नतीजों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गिद्दे में मंजुला सैनी फैशन टेक्नोलॉजी विभाग की टीम ने पहला स्थान, भांगड़े में आई.टी विभाग की टीम ने पहला स्थान हासिल किया और ओवरऑल ट्रॉफी जीतने में आई.टी विभाग के विद्यार्थी कामयाब रहे। इसके बाद चेयरमैन चो. कुमार सैनी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास के कार्यों को जारी रखते हुए जल्द ही कॉलेज में कॉलेज कन्टीन का निर्माण किया जाएगा और जल्द ही कैनेडा के कॉलेज से के.एम.एस. कॉलेज का समझौता होने जा रहा है, जिससे कॉलेज के छात्र कैनेडा में पढ़ने जा सकेंगे। इसके अलावा आई.के.जी.पी.टी.यू की गोल्ड मेडलिस्ट सूची में स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी अनीता रानी और राजन को ट्रॉफी देकर सम्मानित करने के साथ साथ विजेता टीमों को आए हुए मेहमानों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अंत में डॉयरेक्टर डॉ. मानव सैनी ने आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर औरों के अलावा एच.ओ.डी राजेश कुमार, श्रीमती पवित्र कौर, कर्नल जे.एल शर्मा, ब्रह्म देव रल्हन, शुभ सरोज, संजय रंजन, ठाकुर बलदेव सिंह, दविंदर रोज़ी, भाग सिंह, प्रेम कुमार शर्मा, श्रीमती संतोष कुमारी गिल और सरोज बाला उपस्थित थे।